रायपुर. राजधानी मे एक बार फिर करोड़ों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद ठगी के शिकार सैकड़ो लोगों ने थाने में जाकर इस बात​ की शिकायत दर्ज कराई है. ठगे गये लोगों में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के लोग भी शामिल हैं.

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के स्पार्क प्लाजा स्थित अधिराज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा ऑफिस में ताला लगाकर फरार होने के बाद इस कम्पनी में पैसा लगाने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस मामले की शिकायत करने के लिए सोमवार को सैकड़ो की संख्या में लोग सिविल लाईन थाने पहुंचे और कंम्पनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें पैसे वापिस नहीं दिलाये गये तो वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार इस कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिलाकर सैकड़ो लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है. उसके बाद से ही इस कंपनी में पैसा लगाने वाले लोग कम्पनी के दफ्तर चक्कर काट रहे हैं.