विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. यहां एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. जहां एक युवक ने सूदखोरी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सूदखोरी से परेशान होकर एक व्यवसाई परिवार के युवक ने आज तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

इसके बाद परिवार वालों का आरोप  है कि कुछ युवक उसे ब्याज में दिए पैसे की उगाही के लिए लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.  जिस से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

चाचा को दी थी जानकारी…

दरअसल ये पूरा मामला शहर के ही थाना मोहल्ले का है. जहां साकेत मोबाइल के संचालक संकेत केसरी का कुछ युवकों के साथ बीते 2 दिनों से लगातार विवाद हो रहा था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई थी.घटना की जानकारी युवक ने अपने चाचा और परिवार वालों के दी थी. जिसके बाद परिवार वालों ने जब विवाद करने वाले युवकों से मामले की जानकारी ली तो मामला ब्याज में रुपए देने और उसके बाद उसे वसूली को लेकर की गई मारपीट से जुड़ा हुआ निकला.

बता दें कि 2 दिन पूर्व ही दो युवकों ने मृतक संकेत केसरी का मोबाइल छीन लिया था और उसके साथ मारपीट भी किया था. इसके बाद युवक ने मोबाइल लूटे जाने की जानकारी अपने चाचा को दी थी. चाचा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले को समझा और दोनों युवकों को पैसे देने की बातकर मोबाइल वापस ले लिया था.

परिवारवाले और मित्रों में आक्रोश…

इसके घटना के दूसरे दिन ही कुछ युवकों ने फिर मृतक संकेत के साथ पिटाई कर दी थी. जिसके बाद युवक घर आ गया और आज तड़के उसने अपने कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही परिवार वाले और मृतक के मित्र काफी आक्रोशित थे. और थाने में ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव के अंतिम संस्कार की बात कर रहे थे.लेकिन किसी तरह थाने में पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ. बहरहाल पुलिस जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है.