जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छुईहा में 49 वर्षीय उर्मिला सिन्हा की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसरने के साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया. सभी यह जानने का प्रयास कर रहे थे किसने इस महिला को मौत के घाट उतारा है.

महिला की अधजली लाश घर में संदेहास्पद परिस्थित में मिलने की सूचना तत्काल फिंगेश्वर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी दल बल मौके पर पहुंच गये. जहां उन्होंने शव और उसके आस पास बारीकी से पड़ताल की साथ ही मौके से ​उर्मिला से संबंधित सारी जानकरी एकत्र की.

पुलिस को घटना स्थल पर कीटनाशक के खाली डिब्बे के साथ मिट्टी तेल से भरे डिब्बे और मिट्टी तेल से भीगी हुई बोरी भी मिली है. इस दौरान पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला. बाद में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला की मौत के कारणों की तलाश शुरू कर दी है.

मृतक के भाई का कहना है कि उनकी बहन के साथ ससुराल वाले हमेशा मार पीट करते थे, जिसके चलते वह कई बार माइके आ जाती थी. भाई ने उर्मिला की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है. जिससे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.