जशपुरनगर. पत्थलगड़ी क्षेत्र में महिला एवं पुरुष मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को बनाये रखने के लिए तथा सविंधान के प्रति प्रतिबद्धता को बनाये रखने के लिए इस क्षेत्र के मतदाता प्रातः काल से ही अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचने लगे.
मतदान केन्द्र क्रमांक 138 कलिया में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा लोग मतदान कर रहे हैं.
यहां के मतदाताओं ने यह प्रमाणित कर दिया कि उनके मन में देश के सविंधान पर एवं लोकतंत्र पर पूरी आस्था है. पूर्व में यह क्षेत्र विभिन्न कारणों से लोग अफवाहों से भ्रमित हुए थे आज का यह उत्साह लोकतंत्र की विजय है. लोकतंत्र का यह महापर्व जशपुर जिले के लोगों का जशपुर को यशश्वी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.