अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना से तीन दिन से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आज पुलिस ने सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ ही मारपीट कर उससे पैर छुआए और खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

कांग्रेस ने इंदौर में सभी बूथों पर NOTA के समर्थन में लगाए टेबल, मतदाताओं से की नोटा में वोट डालने की अपील, शहर अध्यक्ष बोले- आज बनेगा इतिहास

दरअसल, 8 मई को धवारी स्टेडियम में पुराने किसी बात को लेकर अभिषेक तिवारी उर्फ संतू निवासी प्रेम विहार कॉलोनी के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट कर उससे पैर छुआए, इससे साथ ही उठक बैठक भी लगवाई। जिसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Percentage: एमपी में 1 बजे तक हुई 48.52 % वोटिंग, देवास में बढ़त बरकरार, इंदौर सबसे पीछे

जिसके बाद पीड़ित संतू तिवारी में घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह को आईपीसी की धारा 294,323, 506 के तहत गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। फिर उसे जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H