संतोष गुप्ता,जशपुर. जिले के कुनकुरी तपकरा स्टेट हाईवे में हो रहे घटिया सड़क निर्माण को देखकर बीती रात तपकरा के कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए काम को रोक दिया. ग्रामीणो का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा रात के अंधेरे में अपने मन मुताबिक स्तरहीन सड़क रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के सब ईंजीनियर एवं बड़े अधिकारियो की ठेकेदार से मिलीभगत है जिसकी वजह से घटिया सड़क निर्माण कराया जा रहा है.

आपको बता दें कि कुनकुरी तपकरा स्टेट हाईवे के रिपेयरिंग कार्य एक करोड़ की लागत से हो रहा है. सील कोट 6 एम. एम. मैटेरियल तपकरा से 40 किमी दूर चराईडांड़ प्लांट से लाया जा रहा है. चराईडांड़ प्लांट से मैटेरियल तपकरा पहुंचते तक ठंडा हो जाता है जिससे डामर की पकड़ गिट्टी में न के बराबर रह जाती है. ठंड का मौसम होने के कारण व रात में तापमान में भारी गिरावट होने की वजह से तपकरा से 40 किलोमीटर दूर चराईडांड़ से 6 एम. एम. सील कोट पुरी तरह से ठंडा हो जा रहा हैं. जिसकी वजह से सील कोट सड़क पर रेत की तरह बिखर जा रही है. इसी वजह से तपकरा के ग्रामीण आक्रोशित होकर पेवर मशीन व रोलर को सड़क के किनारे खड़ा करा दिया है. कुछ ग्रामीणों ने जशपुर कलेक्टर को घटिया निर्माण की फोन से सूचना भी दे दी है.

कुनकुरी से तपकरा की दूरी 28 किमी है. अंबिकापुर-पत्थलगांव नेशनल हाईवे क्रमांक 43 सड़क का हाल बद सज बत्तर है. ठेकेदार के द्वारा अंबिकापुर से लेकर कांसाबेल तक सड़क निर्माण के नाम पर पूरी सड़क को खोदकर काम छोड़कर भाग गया है. सड़क खराब होने की वजह से अंबिकापुर की ओर से ओडिशा के राउरकेला जाने वाली कोयला ट्रके अंबिकापुर से निकलकर बतौली, बगीचा, नारायणपुर, कुनकुरी, तपकरा होते हुए राउरकेला निकल रही है जिसकी वजह से कुनकुरी से तपकरा तक 28 किलोमीटर सड़क बीच-बीच में गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसकी मरम्मत लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक करोड़ों की लागत से की जा रही है.