वीवो ने भारत में अपने लेटेस्ट प्रीमियम सेगमेंट X100 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में आपको Vivo X100 और Vivo X100 Pro जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में आपको जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ कई अन्य पावरफुल हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. अगर आपकी दिलचस्पी फोटोग्राफी में है तो बता दें Vivo ने इन स्मार्टफोन्स के लिए Zeiss लेंस के साथ पार्टनरशिप भी किया है.

ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 100X ज़ूम टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आते हैं और फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस लेकर सामने आते हैं. इन स्मार्टफोन्स में आपको काफी पावरफुल टेलीफ़ोटो लेंस भी देखने को मिल जाता है. कंपनी की अगर मानें तो इस स्मार्टफोन का कैमरा iPhone 15 से भी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करने की क्षमता रखता है. Vivo X100 के स्पेक शीट पर नजर कंपनी ने इसमें सुपरमून मोड भी दिया है. तो चलिए इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.

इतनी है कीमत

Vivo X100 को कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB और 16/512GB है. फोन की कीमत क्रमश: 63,999 रुपये और 69,999 रुपये है. Vivo X100 Pro को कंपनी ने एक ही स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 16/512GB के लिए 89,999 रुपये है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Vivo X100 में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB और 16GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है.

इसमें 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें IP68 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वहीं प्रो वेरिएंट में भी आपको यही फीचर्स मिलते हैं. इनमें सिर्फ कैमरा और बैटरी का अंतर मुख्य है. Vivo X100 Pro में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस 5400mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ आता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक