Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इन फोन्स की खासियत इसका प्रोसेसर है. इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है. इनमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ LTPO OLED डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही लेइका-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.
जानिए Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की कीमत और फीचर्स
Xiaomi 14 Series की कीमत
इस सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी Xiaomi 14 Pro की बात करें, तो इसकी कीमत 4,999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) है. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 5,499 युआन (लगभग 62 हजार रुपये) का है. इसका टॉप वेरिएंट का दाम 6,499 युआन (लगभग 74 हजार रुपये) है. दूसरी तरफ Xiaomi 14 का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 3,999 युआन (लगभग 50 हजार रुपये) में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (लगभग 48 हजार रुपये) है. इसका टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ 4999 युआन (लगभग 56 हजार रुपये) का है.
Xiaomi 14 Series स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. Xiaomi 14 में 6.36 इंच LTPO OLED स्क्रीन दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. डिवाइस में Leica ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. शाओमी के इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलिफोटो लेंस मिलते हैं. हैंडसेट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है.
अब TATA बनाएगा iPhone: विस्ट्रॉन के अधिग्रहण को मिली मंजूरी, जानें पूरी डिटेल्स
Xiaomi 14 को पावर देने के लिए 4610mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस में IP68 रेटिंग दी गई है. हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. बात करें शाओमी 14 प्रो की तो स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में यह फोन मल्टीपल अपग्रेड के साथ आता है. डिवाइस में 6.73 इंच LTPO OLED स्क्रीन है जो 2K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन थोड़ी कर्व है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए शाओमी का Longjing ग्लास दिया गया है.
Vivo X100 सीरीज में होगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 200MP टेलीफोटो कैमरा के साथ देगा दस्तक
Xiaomi 14 Pro में रियर पर Leica ब्रैंडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा है जो वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलिफोटो सेंसर भी हैं जो 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम व OIS के साथ आता है. सेल्फी कैमरा 32MP है. शाओमी 14 में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस में IP68 रेटिंग मिलती है. शाओमी ने शाओमी 14 प्रो का टाइटेनियम एडिशन भी लॉन्च किया है. इस हैंडसेट में टाइटेनियम-बेस्ड बॉडी मिलती है जबकि स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर वेरियंट वाले ही हैं.
Google भी शामिल हुई “मेक इन इंडिया” पहल में, भारत में बनाएगी अपना नया-नवेला स्मार्ट फोन Pixel 8
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक