Vivo जल्द ही नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 पेश कर सकती है. इसमें मीडियाटेक का Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है. सीरीज में कंपनी X100, X100 Pro, और X100 Pro+ को लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी यह सीरीज चीन में ही लॉन्च की जाएगी, ऐसी खबर है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

फेमस टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने इस अपकमिंग सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिनके अनुसार Vivo अपनी नई सीरीज X100 के Pro+ मॉडल को Snapdragon 8 Gen 3 के साथ ला रहा है. टिप्स्टर ने इसके साथ ही कंपनी के जारी किए गए एक पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 की घोषणा की है. इस सीरीज की लगातार लीक्स सामने आने के बाद इसके जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. Vivo X100 सीरीज की अगले महीने यानि कि, नवंबर तक दस्तक देने की उम्मीद है.

Vivo X100 Series की लीक्ड कैमरा डिटेल्स

Samsung Galaxy SmartTag 2 हुआ लॉन्च, 700 दिन की बैटरी लाइफ, कीमत भी कम

65 और 55 इंच डिस्प्ले के साथ Haier C11 OLED TV भारत में लॉन्च, जानें दाम से लेकर सब कुछ

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक Vivo X100 स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony IMX920 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए Samsung JN1 लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए OmniVision OV64B टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर X100 Pro मॉडल संभावित तौर पर X100 के समान अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आएगा. हालांकि, इसका टेलीफ़ोटो स्नैपर 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर कर सकता है. साथ ही यह स्मार्टफोन 1-इंच IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है.

Vivo X100 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशंस वीवो अपने X100 Pro+ मॉडल के फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दे सकता है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित OriginOS 4 पर काम करेगा. जिसमें 16 GB या फिर 24 GB तक रैम मिल सकती है। इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1TB तक स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है. इसे पावर देने के लिए इसमें 5400mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus