Thomson Smart TV: आप बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. स्मार्ट टीवी ब्रांड थॉमसन ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज मार्केट में लॉन्च की है. इसमें 75 इंच का स्मार्ट टीवी और 32 इंच QLED स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इन स्मार्ट टीवी में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. एआई एडवांस्ड फीचर सपोर्ट के साथ आने वाले इन स्मार्ट टीवी को आप 19 से 25 जुलाई के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से सकेंगे. इस सेल में आप 10 प्रतिशत डिस्काउंट का बेनिफिट और कैशबैक ऑफर्स भी हासिल कर सकेंगे.
75 इंच स्क्रीन वाला मॉडल
Thomson के QLED टीवी के प्रीमियम मॉडल में 4K डिस्प्ले मिलता है, जो बेजललेस डिजाइन के साथ आता है. इसमें डॉल्वी विजन HDR10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस टॉप मॉडल में 40W डॉल्वी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है. यह डुअल बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें Google TV, क्रोमकॉस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. Android पर बेस्ड इस स्मार्ट टीवी में आप 10 हजार से ज्यादा ऐप्स यूज कर सकते हैं. इसमें Netflix, Amazon Prime Video जैसे प्री-इस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे, जिसके लिए रिमोट में डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं.
32 इंच वाला टीवी
इस स्मार्ट टीवी को मॉडल नंबर Q32H1111 के नाम से लॉन्च किया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है और यह 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है. इस टीवी में 48W RMS आउटपुट, DVB-T2 डिजिटल टीवी कनेक्टिविटी, दो USB पोर्ट, बिल्ट-इन Wi-Fi, डॉल्वी डिजिटल प्लस साउंड टेक्नोलॉजी, तीन HDMI पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस टीवी में भी Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround, समेत 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा.
कितनी है कीमत?
75-inch वाले QLED TV की कीमत 79,999 रुपये है. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक