रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को सचेत रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में ऐसे कार्यों को चलने नहीं देंगे. हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भूपेश बघेल ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर डॉ रमन सिंह पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर डॉ रमन सिंह ने जो कहा था वैसा कभी नहीं किया. जो वादे रमन सरकार ने किए थे वो सब जुमले साबित हुए.

भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति कही थी लेकिन नान घोटाले में खुद फंस गए. भ्रष्टाचार के क्रियाकलापों में जो लिप्त है, उन्हें मैं सचेत करना चाहता हूं. अब ऐसे कार्यों को हम नहीं चलने देंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो हमने वादे किए थे उसे पूरा करने की शुरुआत कर दी है. सजा देने का काम कानून करेगा. हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे.