Bihar Weather: गुरुवार को बिहार के अधिसंख्य भाग कोहरे की चपेट में रहेंगे. वहीं, प्रदेश के 9 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर का भी यलो अलर्ट जारी किया है.

छाया रहेगा घना कोहरा

दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, बेगूसराय और पूर्वी बिहार में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

शीत लहर का अलर्ट

5 शहरों पूर्वी चंपारण, छपरा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में गिरावट आने के साथ एवं सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन की स्थिति बनी रहेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए होगा मतदान