Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की की कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. इस बीच यहां से टिकट को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कहा कि कैसरगंज में बाराती तैयार हैं पर दूल्हा ही गायब है. इस सीट पर पार्टी चुप है और कार्यकर्ता चैतन्य हैं. 

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैसरगंज का नाम देश ही पूरी दुनिया में गूंज रहा. इस सीट को लेकर हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा है. टिकट में देरी होने पर लोगों को पता चला कि मैं कैसरगंज से सांसद हूं. उन्होंने राम चरित मानस की चौपाई उद्धृत की, होइहै वही जो राम रचि राखा. अगर ईश्वर ने यह तय कर रखा है तो हम क्या कर सकते हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण ने दावा कि एक घंटे पहले भी टिकट मिल जाए तो जीत भाजपा उम्मीदवार की ही होगी.

इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने वाराणसी में PM मोदी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- प्रधानमंत्री ने काशी को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का किया काम

सांसद बृजभूषण ने कहा अपने समर्थकों को टिकट को लेकर चिंता न करने का आश्वासन दिया. सांसद बृजभूषण बोले, जल्द ही कैसरगंज के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका प्रियंका के अमेठी रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि उनका यूपी में असर खत्म हो गया है. उसी असर के लिए ये लोग यहां प्रयास कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक