शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में छतरपुर के खजुराहो में भारत की दुल्हन लेने इटली से दूल्हे राजा आए और हिंदू रीति रिवाज से शादी कर सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए है। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में संपन्न हुई इस शादी में जंहा भारत के मेजबानों ने इटली के मेहमानों का पलक पावड़े विछाकर स्वागत किया तो दूल्हा दुल्हन दोनों सनातनी हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी से बेहद खुश थे।

शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल

खजुराहो के मंदिर, सात समंदर पार के विदेशियों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे है और इसी जगह को अपने जीवन में हमेशा यादगार बनाने के लिए इटली के रहने बाले गुईदो ने खजुराहो की रहने बाली सरिता शर्मा से शादी कर ली। लेकिन इस विदेशी दूल्हा ने अपनी इटली की संस्कृति से शादी न कर भारत की सनातनी संस्कृति से शादी कर सरिता शर्मा को हमेशा के लिए अपना जीवन साथी बना लिया।

Today Weather Update: प्रदेश में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बारिश के आसार

इटली से आई बारात
वहीं खजुराहो निवासी सुधीर शर्मा की बेटी सरिता शर्मा ने इटली निवासी गुईदो से बीते रोज खजुराहो में भारतीय संस्कृति से शादी की है। इस शादी में बाकायदा इटली से बाराती भी शामिल हुए थे। शादी में मंडप मायना और टीका इत्यादि सहित सभी मांगलिक संस्कार 3 दिन तक चले। वहीं आयोजन में इटली से आए हुए सभी बारातियों के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से समस्त कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंडित सुधीर शर्मा ने बताया कि अब उनके दामाद ने अपना नाम बदलकर पंडित गोविंद शर्मा कर लिया है और वह अब पूर्णतः हिंदू बन गए हैं।

गार्डन में मिला युवक का शव: पेट और गले में चोट के निशान, हत्या की आशंका

वैसे तो खजुराहो में अभी तक विदेशी दुल्हन लाने का रिवाज था। लेकिन सरिता शर्मा ने इस रिवाज का आईना दिखाते हुए विदेशी दूल्हा से शादी कर साबित कर दिया है कि यदि प्यार सच्चा है तो सीमाओं की दीवारे भी उन्हें शादी जैसे पवित्र बंधन से नही रोक सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H