Bihar Weather: बिहार में उत्तर-पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर लगातार बना हुआ है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में औसतन 4-5 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया जा रहा है. इस कारण लोग गलन और कनकनी से परेशान हैं.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, समस्तीपुर, जहानाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर और किशनगंज में देर रात और सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
तापमान में गिरावट
गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक ठंड में और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. हालांकि 3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
न्यूनतम तापमान
गुरुवार को गया जिले के डुमरिया प्रखंड में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नवादा के गोविंदपुर और गया के डुमरिया में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: VIDEO कॉल पर बात कर रही थी महिला अंचल अमीन, अचानक हो गया…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें