संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिल के जोहिला क्षेत्र में कोल परिवहन में लगी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के ट्रक ड्राइवरों ने आज हड़ताल कर दिया। ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर मनमानी और शोषण के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल किया। इस दौरान कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों के संबंध में अपनी आवाज बुलंद की। एसोसिएशन ने प्रबंधन को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है।
बता दें कि देश के आर्थिक विकास में कोयले का प्रमुख स्थान है। देश में पैदा होने वाली 70 फीसदी बिजली थर्मल पावर प्लांट से आती है। अभी हाल ही थर्मल पावर प्लांट में कोयले की कमी से सरकार बैकफुट में खड़ी नजर आ रही थी। इसी कोयले के परिवहन में लगे ट्रक ड्राइवर, ऑपरेटर और हेल्पर के साथ ट्रांसपोर्टर कंपनियों जोहिला क्षेत्र में आर्थिक शोषण कर रही है। इसे लेकर एसोसिएश ने एक दिवसीय हड़ताल कर दी।
ट्रकों के पहिए को थमने से एसईसीएल प्रबंधन को प्रति घंटे 3 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। हड़ताल स्थल पर ही एसईसीएल के आला अधिकारी ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट कंपनी के बीच मान मनौव्वल करते रहे। एक वर्ष पूर्व भी लिखित समझौते के बावजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ड्राइवर को ठेंगा दिखा दिया था। इस अवसर पर अशोक मिश्रा संरक्षक ट्रक ड्राइवर ऑपरेटर एसोसिएशन और पीके जाना सब एरिया मैनेजर नौरोजाबाद उपक्षेत्र के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक