हरिओम श्रीवास, मस्तूरी (बिलासपुर)। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं लू ने हालत और खराब कर रखी है. इसके कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब मस्तूरी के देवरी में डायरिया फैल गया है. इसकी चपेट में कई ग्रामीण हैं. गांव के कई घरों में डायरिया के मरीज़ हैं. खासतौर पर बच्चों की हालत काफी खराब है.

इधर लोगों का कहना है कि हालात का फायदा निजी अस्पताल के डॉक्टर्स उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी नहीं है. जिसके कारण वे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. देवरी स्थित औनाभाठा के लाखापारा में कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. उनका कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ मितानिन उन्हें सही जानकारी नहीं देतीं. सामाजिक कार्यकर्ता चित्रकांत जरूर गांव में पहुंचे और लोगों को बीमारी के प्रति जागरुक किया. साथ ही मस्तूरी के स्वास्थ्य विभाग को गांव की हालत से अवगत कराया.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में रहकर मरीजों का इलाज कर रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है.