उरई। उत्तर प्रदेश में उरई के जालौन में डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। देर रात घर पहुंचा पति ने जब पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संपत्ति की भूखी महिला सिपाही ने छीन ली तीन जिंदगी! पिता की खुदकुशी के बाद दोनों बेटों ने भी दी जान, परिजन ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है। जहां घर के अंदर पत्नी के साथ प्रेमी को सोता देख पति ने दोनों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रात 10:00 बजे जब पति घर लौटा तो उसने एक ही चारपाई पर दोनों को आपत्तिजनक हालत ने सोता हुआ देखा। इससे गुस्साए पति ने अंदर रखी कुल्हाड़ी से सोते समय ही दोनों पर कई वार कर दिए। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के समय आठ साल व दस साल के दो बच्चों की चीख सुनकर नींद खुली।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले- किसानों को बिना किसी शर्त के रिहा करें

मां को देख दोनों रोते हुए घर से बाहर भागे। इधर हत्या करने के बाद आरोपी खुद सिरसा कलार थाने पहुंचा और घटना की कहानी पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी 35 वर्षीय कुंवर सिंह दोहरे मजदूरी कर अपनी पत्नी के साथ अलग रहकर जीवन यापन करता था। चरित्र संदेह को लेकर अक्सर पत्नी से कई बार विवाद भी हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।