गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. जोबी सर्किल वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करने वाले आरोपियों को वन अमले ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों खरसिया वन परिेक्षेत्र के जोबी सर्किल में शिकारियों के द्वारा करंट तार बिछा कर जंगली सुअर का शिकार किया गया था. जंगली सुअर का शिकार करने वाले छिरपानी डोमनारा निवासी शिवप्रसाद पिता पंचराम सिदार, बाबूराम पिता आत्मराम राठिया, मालिकराम पिता संतराम राठिया, देवप्रसाद राठिया पिता कमल प्रसाद को धरदबोचा पकड़े गए आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया वन परिक्षेत्र में लंबे समय से शिकारियों के द्वारा वन्यप्राणियों का शिकार में शिकार की घटानाएं सामने आ रही थी. साथ जंगल में गस्त करने वाली टीम को जंगल में करंट लगा कर जानवरों के शिकार करने की सामग्री मिली थी. शिकारियों जोबी सर्किल के छिरपानी छोटे पंडरमुड़ा के जंगल में करंट तार बिछा कर एक जंगली सुअर का शिकार किया। इसके बाद जब मामले की जानकारी वन अमला को हुई तो तत्काल एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकारियों को पकडऩे का निर्देश जारी किया. मामले में वन अमला ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.