बिलासपुर। जिन कंधो पर महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. उन्हीं लोगों से महिलाओं को आबरू का खतरा सता रहा है. यह मामला तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब पीड़ित और आरोपी दोनों ही सुरक्षा विभाग से जुड़े हों.
जी हां! ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है. जहां पुलिस की एक महिला एएसआई ने पुलिस विभाग के ही एक हवलदार पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला एएसआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय शिकायत को जांच में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला की रिपोर्ट को शुरूआती पड़ताल के लिए जांच में लिया गया है. इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जांच के बाद यदि आरोप सही पाया जाता है, तो मामले मे एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के द्वारा की जा रही है.
शिकायत के बाद हवलदार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है. जिससे जांच प्रभावित न हो सके. हालांकि महिला पुलिस के इस दैहिक शोषण की जांच की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. जिसके चलते यह कह पाना मुश्किल है कि कब तक मामले में एफआईआर कर पुलिस आरोपी हवलदार को सलाखों के पीछे भेजेगी.