योगेश यादव, जशपुर. महिला मित्र के साथ घूमने आये युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है. इन दोनों के साथ तीन युवकों ने चाकू की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. हालाकि बाद में कुछ ही घंटो में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला जशपुर स्थित टूरिस्ट प्लेस नेचर कैम्प का है. जहां बन्दरचूंवा निवासी सलीम अपनी महिला मित्र रीना के साथ घूमने आया था. तभी यहां तीन लोगों ने उन्हें रोका और फिर चाकू की नोंक पर इन दोनों से मोबाईल और तीन हजार रूपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहे.
वहीं घटना के बाद सलीम और रीना ने इस बात की जानकारी कुनकुरी थाना पुलिस को दी. सलीम ने पुलिस को लूट करने वाले युवकों के गाड़ी के नम्बर के बारे में भी जानकारी दी. उस नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपियों के घर तक पहुंची. जहां बाईक तो थी लेकिन आरोपी फरार थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जोकारी गांव की सड़क पर नाकेबंदी की. कुछ ही समय यहां पर एक बाईक से तीन युवक आते दिखे लेकिन वे पुलिस को देखते हुए वापिस भागने लगे लेकिन इसी बीच पुलिस ने इन तीनों को धर दबोचा.
पकड़े गये अरोपियों के नाम विवेक मिंज, पवन सिंह और जयमन लकड़ा है. जिन्हें पुलिस ने मात्र तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया. कुनकुरी पुलिस ने पर्यटन क्षेत्र में लूट की इस घटना को महज 3 घण्टे में सुलझा लिया. जिस पर एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कुनकुरी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है.