सरायपाली। यहां के बसना विकासखंड के सिंघनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी से आज एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया.
बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग यहां बच्चों को देखने के लिए आ रहे हैं. वहीं परिवार में भी बहुत ही खुशी का माहौल है.
सिंघनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में एक साथ 3 बच्चों के जन्म लेने का ये पहला मामला है. आइडेंटिकल ट्रिपलेट्स का मामला करोड़ों में एक ही होता है.
कई जानी-मानी हस्तियों को भी है ट्रिपलेट्स
वहीं दुनियाभर में कई ऐसी जानी-मानी हस्तियां हैं, जिन्होंने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है. इनमें फराह खान भी एक हैं. जानी-मानी निर्देशक और कोरियाग्राफर ने भी एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. इनमें 2 बेटियां और एक बेटी हैं.
इसके अलावा लिवरपूल के गेटएकर की रहने वाली बेकी-जो एलेन ने तीन बच्चों को एक-साथ जन्म दिया था.
कोरियन एक्टर सॉन्ग एल ग्रुक के यहां मार्च 2012 में तीन बेटों ने एक साथ जन्म लिया था.
बेसबॉल खिलाड़ी लुइस गोंजालेज की पत्नी ने 1998 में तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. इनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं.
मॉडल सिंथिया ओनोरिओडे ने भी 3 बच्चों को जन्म दिया था.
फुटबॉल प्लेयर डैनी हॉलैंड्स की पत्नी ने भी एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था.
जॉन मथिअस एंग्लर के यहां भी एक साथ 3 बेटियों का जन्म हुआ था.
हॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर रिचर्ड एरी थॉमस की पत्नी ने 1981 में तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया था.
मशहूर हस्तियों के ट्रिपलेट्स, देखिए तस्वीरें