रवि गोयल, जांजगीर-चांपा।  जिले में एक तरफा प्रेम में नगझर के युवक ने पांच दिन पूर्व घर घुसकर किशोरी की मां व बहन पर लोहे की पाइप से वार कर दिया था. किशोरी की मां को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां से सेहत में सुधार होने पर वापस घर आ गए थे. मगर आज सुबह उसकी मौत हो गई.

मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अब हत्या का मामला दर्ज किया है। दरअसल ग्राम नगझर के भोला उर्फ प्रमोद नायक गांव की ही एक किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था. 25 सितंबर की दोपहर वह किशोरी के घर पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. किशोरी की मां और उसकी बड़ी बहन ने युवक प्रमोद को मना किया तो उसने दोनों पर राड से हमला कर दिया था. जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

उसे इलाज के लिए रायगढ़ के अस्पताल में कराया गया. इस मामले में पहले पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. रायगढ़ में तीन दिन तक इलाज कराने के बाद सेहत में सुधार होने पर किशोरी की मां को वापस घर ले आए थे. मगर आज उसने दम तोड़ दिया जिसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.