भोपाल. कटरा (जम्बू) से इंदौर तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस में कल रात भोपाल की एक एनसीसी अफसर की बहादुरी के कारण बड़ी वारदात टल गई. दरअसल, इस ट्रेन में फरीदाबाद स्टेशन से बिना टिकट एक युवक चढ़ा और कोच एस-13 में सवार यात्रियों की रिजर्व सीट पर जबरिया बैठने के लिए बदमाशी दिखाने लगा. इस युवक ने एक महिला यात्री का हाथ भी पकड़ लिया. जो की बिलासपुर की रहने वाली थी.
इसी कोच में फ़ॉर एमपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी ऑफीसर लेफिटनेंट सरिता कुशवाह भी परिवार के साथ भोपाल लौट रहीं थीं. उन्होंने यह घटना देखी तो वह तुरन्त महिला यात्रियों के बचाव में सामने आ गई. लेफ्टिनेंट सरिता के साहस को देख युवक सकपका गया. लेकिन, उसने अपने साथियों को फोन कर अगले स्टेशन पर 10-12 गुंडों को लेकर आने का कहा. इस पर लेफिटनेंट सरिता ने तुरन्त अपना मोबाइल फोन निकाला और उस युवक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया ताकि अगले स्टेशन पर युवक के साथी कोच में आतंक फैलाएं तो उनकी शिनाख्त की जा सके. सरिता कुशवाह की यह तरकीब काम आई और वह युवक कैमरे से मुंह छिपाते हुए भाग खड़ा. इसके बाद ट्रेन में यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन में जीत का माहौल बन गया.
ट्रेन के वेंडर ने यात्रियों को बताया कि यूपी से गुजरने वाली ट्रेन में अक्सर अप डाउनर युवक यात्रियों से इसी तरह अभद्रता करते हैं और अगला स्टेशन आने पर कुछ हमले की घटनाएं भी हो चुकी हैं. लेफ्टिनेंट सरिता ने महिला यात्रियों को सीख भी दी कि मोबाइल फोन आपके हाथ में किस तरह बड़ा हथियार साबित हो सकता है और कैसे उनके साथ होने वाली वारदातों को कहीं भी टाला जा सकता है.