एक शादीशुदा प्रेमी को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए आधी रात पहुंच गई. दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख अधेड़ प्रेमी की पत्नी आग बबूला हो गई. गुस्से में लाल पत्नी ने अपने पति को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है.

मामला रायबरेली क्षेत्र के मैनाहार कटरा का है. यहां के रहने वाले एक अधेड़ का गांव की ही रहने वाली 50 साल की महिला से काफी लंबे समय से इश्क चल रहा था. बताते हैं कि अधेड़ व्यक्ति रात के समय जहां पर जानवर बांधे जाते हैं वहीं पर अपनी खटिया बिछा कर सोता था. बीती रात एक बजे महिला मिलने आ गई. यह सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने अधेड़ की पत्नी को दे दी. मौके पर चुपचाप पहुंची पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. यह नजारा देख कलावती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उसने अपने बड़े बेटे को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर अधेड को पेड़ से बांधकर जमकर कुटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें – आधी रात प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, लड़की के भाई ने देखा, गुस्से में चाकू से गोदकर की हत्या

प्रेमी-प्रेमिका की धुनाई होता देख गांव के अन्य लोग भी रात में मौके पर पहुंच गए और भारी मजमा लग गया. अधेड़ की पिटाई होता देख उसकी अधेड़ प्रेमिका लोगों से गुहार करती रही कि इन्हें मत मारो फिर भी काफी देर तक अधेड़ पर लात घूसे की बरसात होती रही. पिटाई से अधमरे हो चुका अधेड़ जब बिल्कुल बेदम हो गया तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दोनों को पुलिस थाने पर लाई है.