Bihar News: बिहार के बेतिया में एक महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में मादक पदार्थ ‘चरस’ छुपा रखा था, जिसके आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. देखा जा रहा है कि GMCH बेतिया से महिला को गिरफ्तार किया गया है.

हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल, अस्पताल में एक महिला हंगामा कर रही थी. पहले तो महिला ने अस्पताल कर्मियों पर चिल्लाया. इसके बाद महिला भगवान का नारा लगाने लगी. गिरफ्तार महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज पिपरा चौक निवासी अनिता देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि महिला अपने प्राइवेट पार्ट में चरस छुपाकर रखी थी और अस्पताल परिसर में कई घंटों तक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

महिला हुई गिरफ्तार

इधर सदर SDPO-1 विवेक दीप ने बताया कि अस्पतालकर्मी और पुलिसकर्मी महिला को बेड पर ले जाने का प्रयास करते रहे थे, लेकिन महिला कूद-कूदकर उतर जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 20 ग्राम चरस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अनिता देवी पहले शहर के उतरवारी पोखर में कूद गई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां वो होश में आने के बाद हंगामा करने लगी.

दोनों को भेजा गया जेल 

इसी बीच महिला के प्राइवेट पार्ट से मादक पदार्थ चरस जैसा एक पुड़िया गिरा, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. महिला ने बताया कि उसे चरस कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर निवासी रोशन जौन दिया था. पुलिस ने रोशन को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 3 की मौत, कई अन्य घायल