राजीव मिश्रा, भिलाई. एक बार फिर रकम दुगनी करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस बार ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाते हुए उससे लाखों रूपये की ठगी की है.
मामला भिलाई के कोहका जेवरा रोड स्थित एक साड़ी की दुकान का है. जहां आज एक महिला साड़ी खरीदने पहुंची थी. उसी दौरान वहां तीन अन्य सदस्य भी पहुंचे. इन सदस्यों ने महिला को अपनी बातों में उलझाते हुए उसे रकम और जेवर दुगना करने का लालच दिया. जिसके बाद महिला तीनों सदस्यों की बातों में आ गई और इन सदस्यों को महिला ने 22 हजार नगद और 2 लाख के जेवर दुगना करने के लिए दे दिया. ये तीनों जालसाज नगद और जेवर लेने के बाद दुकान से चलते बने और काफी समय बीत जाने के बाद भी वापिस नहीं लौटे. उनके वापिस न लौटने पर महिला को यह एहसास हो गया कि वह ठगी जा चुकी है.
जिसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिसमें यह पूरा वाकया रिकार्ड हुआ है. आपको बता दें कि इस दुकान में पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी थी, जिसके बाद दुकानदार ने सुरक्षा की दृष्टि से दुकान में सीसीटीवी लगवाया था.