रायपुर.राजधानी में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ने न्ययालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी का नाम रवि शर्मा है. जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है जब आरोपी ने 15 जून को अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी.

बताया जा रहा था कि पति को अपनी पत्नी के केरेक्टर पर शक था जिस आधार पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. मामले में यह भी बात सामने आई थी कि मृतक नागपुर से अपने बच्चे को लेने रायपुर आई थी. तभी रवि ने महादेव घाट के पास ही उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया था.

यहां तक कि आरोपी अपनी 4 माह की बच्ची को भी छोड़ गया था. घटना के बाद से ही पुलिस को आरोपी पति की तलाश थी. जिसने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.