मलकानगिरी। जिले में सनसनीखेज हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है. कालीमेला से करीब 10 किलोमीटर दूर पोटेरू नदी के नामकुंड घाट पर एक महिला का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. शुक्रवार सुबह जब स्थानीय महिलाएं नदी में नहाने पहुंचीं, तो उन्हें पानी के पास महिला का सिर दिखाई दिया. नाक और कान में पहने गहनों से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

SDPO समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. यह वही सिर है जिसकी तलाश में गांव पिछले चार दिनों से उबल रहा था.
3 दिसंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी, अगले दिन मिली थी सिर कटी लाश
राखालगुड़ा गांव के एक व्यक्ति ने 3 दिसंबर को कोरकोंडा थाने में अपनी महिला परिजन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अगले ही दिन कालीमेला ब्लॉक की दुदामेटल नदी किनारे एक सिरविहीन लाश मिली. परिजनों ने कपड़ों और शरीर के निशानों से महिला की पहचान कर ली, लेकिन सिर गायब था.
सिर न मिलने पर उग्र हुए आदिवासी संगठन
सिर मिलने तक पोस्टमार्टम न कराने और शव लेने से इनकार करते हुए आदिवासी महासंघ ने पुलिस प्रशासन पर सख्त नाराज़गी जताई थी. उनका आरोप था कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है और सिर का कोई सुराग नहीं मिला है.
राखालगुड़ा में सैकड़ों आदिवासी इकट्ठा होकर विरोध की चेतावनी दे चुके थे. उन्होंने कहा था कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस ने की थी तलाशी, कोई सुराग नहीं मिला था
पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से इलाके में तलाश भी कराई थी, लेकिन तब कोई सुराग नहीं मिला. अब नदी किनारे सिर मिलने के बाद जांच की दिशा बदलने की उम्मीद है.
पुलिस ने कहा है कि सिर की बरामदगी से मामले में अहम कड़ी जुड़ गई है और अब अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है.



