नई दिल्ली. इटली का एक शख्स एक साथ मंकीपॉक्स, कोरोना संक्रमण और एचआईवी से संक्रमित पाया गया है. दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें तीनों रोगों के वायरस एक साथ एक ही व्यक्ति में पाए गए हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी यह पता नहीं चल सका है कि इसके शरीर पर दूरगामी असर क्या होंगे, पर ऐसा होना प्रतिरक्षा तंत्र को पूरी तरह नष्ट कर देने जैसा है.
कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का यह अध्ययन जर्नल ऑफ इन्फेक्शन में प्रकाशित हुआ है. इसके मुताबिक, 36 वर्षीय युवक कुछ समय पहले स्पेन की यात्रा पर गया था. वहां वह 16 से 20 जून तक रहा. वापस आने पर स्वास्थ्य संबंधित कई दिक्कतें हुईं. नौ दिन बाद उसे बुखार, गले में खराश, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दिए. जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तीन दिन बाद हाथ में दाने दिखाई देने लगे और धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल गए. उसे कैटेनिया शहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया. उस व्यक्ति के कुछ दिन पहले ही एचआईवी से पीड़ित होने का पता चला था.
क्या है कारण
- मरीज को तीनों ही बीमारियां स्पेन जाने के बाद हुईं, जहां उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित संबंध बनाए. यूरोप में मंकीपॉक्स के ज्यादातर मामले इसी वजह से दर्ज किए गए हैं.
- क्या हुआ बीमारियों का क्या असर ?
- शोधकर्ताओं के मुताबिक, एचआईवी प्रतिरक्षा तंत्र को ध्वस्त कर देता है.
- अगर इसके बीच कोरोना और मंकीपॉक्स का संक्रमण भी हो जाए तो समस्या काफी बढ़ जाती है.
- एचआईवी के मरीज को मंकीपॉक्स आसानी से संक्रमित कर सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का क्या महत्व है? इस महीने व्रत की तारीख नोट कर लें…
- Uttarakhand News: ‘आपदा न्यूनीकरण’ के तहत प्रदेश के मिलेगा 139 करोड़, अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिली मंजूरी
- संविधान दिवस पर डिंपल यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, जानें संभल की घटना क्या कहा?
- ‘…तेजस्वी यादव सरकार में नहीं थे’, आरक्षण मुद्दे पर अशोक चौधरी ने दिया नेता प्रतिपक्ष को जवाब
- UP में इंसानियत शर्मसार! पत्नी के शव को ठेले में ले गया पति, किसी ने नहीं की मदद, जानें पूरा मामला