रायपुर. संविलियन की मांग को लेकर लगातार शिक्षाकर्मी आन्दोलनरत है. उनके द्वारा आये दिन अलग अलग तरीके से सरकार का ध्यान अपनी मांगों को आकर्षित किया जा रहा है. कभी धरना प्रदर्शन तो कभी चक्काजाम कर ओर कभी रिंगटोन के जरिये शिक्षाकर्मी सरकार के सामने अपनी मांग रख रहे है, अब उनके मांग की गूंज प्रदेश से निकलकर लद्दाख पहुंच गई है.
शिक्षाकर्मियों में संविलियन कि ऐसी दीवानगी अब तक कभी नहीं देखी गई होगी, जैसी अब देखने को मिल रही है. सूरजपुर के शिक्षाकर्मियों ने लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे रोड खरदुंगला के बर्फ में संविलियन लिखा है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
संविलियन का जुनून अब शिक्षाकर्मियों पर कुछ इस कदर हावी हो गया है कि उन्होंने 18372 फिट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच संविलयन लिख दिया. संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ सूरजपुर के सचिन त्रिपाठी,गिरिवर यादव,राकेश शुक्ला, भुवनेशवर सिंह और विक्रम सिंह तोमर ने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान विश्व के सबसे ऊंचे रोड खरदुंगला में बर्फ पर संविलियन लिख अपनी आवाज बुलंद की है.
विदित हो कि संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ जिला सुरजपुर द्वारा संविलियन के लिए सेल्फी विथ फैमिली,संविलियन ठप्पा अभियान चलाया जा चुका है और अब फिर सुरजपुर जिले के शिक्षाकर्मियों का यह संविलियन जुनून पूरे प्रदेश में चर्चा विषय बना हुआ है.