CG NEWS : मनोज यादव, कोरबा. दर्री थाना क्षेत्र के एनटीपीसी काॅलोनी में आज युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जेल जाने से बचने के लिए युवक एनटीपीसी काॅलोनी की 300 फीट ऊपर पानी टंकी पर चढ़कर पुलिस की परेशानी बढ़ा रहा था. काफी देर तक युवक वहीं नौटंकी करता रहा, अंत में पुलिस की समझाइश के बाद वह नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
एक नशेड़ी युवक के कारण दर्री पुलिस को घंटों तक परेशान होना पड़ा. इंदिरा नगर निवासी आर्यन एनटीपीसी गुरुद्वारे के पास मौजूद पानी की विशाल टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देकर लोगों के साथ ही पुलिस को भी परेशान कर रहा था. बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ दर्री थाने में मारपीट के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
जब मुखबिर से सूचना मिली कि युवक घर पर है तब पुलिस युवक के घर पहंुची. उस वक्त युवक मौजूद नहीं था, उसे बाद में पता चला कि पुलिस उसे खोज रही है तब युवक को लगा कि पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज देगी. जेल जाने से बचने के लिए वह सीधे घर के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस को इसकी जानकारी हुई और मौके पर पहंुचकर घंटांे तक उसे समझाने में लगी रही, लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार नहीं था. वह पानी की टंकी के उपर तमाशा करता रहा. घंटों बीत जाने के बाद वह अंत में दर्री पुलिस की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा, तब जाकर पुलिस और बस्तीवासियों ने राहत की सांस ली, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया.
देखें VIDEO –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक