शेख आलम, धरमजयगढ़. जिले का एक युवक आज मौत के मुंह से बाहर निकल कर आया है. इस युवक पर तेदूपत्ता तोड़ने के दौरान एक भालू ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद युवक डरा नहीं उसने डटकर भालू का मुकाबला किया. जिसके बाद इस बहादुर युवक से भालू ने हार मान ली और मैदान छोड़कर भाग खड़ा हुआ. हांलाकि इस हमले में युवका कुछ चोटे जरूर आई है.

हम बात कर रहे है धरमजयगढ़ उदउदा गांव के रहने वाले बंशी राम की, जिसमें अपनी हिम्मत और बल के दम पर एक भालू के साथ न सिर्फ लड़ाई की बल्कि उसे उल्टे पैर भगाने में भी कामयाब रहा. ​भालू के भागते ही बंशी मौत के मुंह से निकलकर बाहर आ गया.

बतादें कि बंशीराम अपने कुछ साथियों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया हुआ था. तभी जंगल में अकेले पत्ता तोड़ते समय सामने से जंगली मादा भालू ने उस पर हमला बोल दिया. बंसी राम निहत्थे ही हिम्मत और बल के साथ उस भालू से भीड़ गया. करीब 5 मिनट की भिड़ंत के बाद आखिरकार भालू को उल्टे पांव जंगल की ओर लौटना पड़ा.

हालांकि इस भिड़ंत में बंशीराम के हांथ की ऊंगली में गंभीर चोंट आई. लेकिन जान बच गई. बाद में बंशी जंगल से गांव वापस आकर इसकी खबर वन विभाग में दी. सुचना पर वनकर्मी ने घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां उसका उपचार जारी है.