एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने कथित रूप से शादी करके अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने मामा के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक दुल्हन तीन महीने तक युवक के मामा साथ रही. इस दौरान वह उस मामा से जिद करके उसके साथ मायके आ गई और अपने परिजनों को सारी बात बताई. यह सारी बात सुनकर उन लोगों ने मामा को रस्सी से बांधकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया. तब मामला का खुलासा हुआ.
पूरा मामला गोरखपुर का है. गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती की गोंडा जिले के एक युवक से शादी तय हुई थी, युवती के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उनका रिश्ता कराया था. हालांकि आरोप है कि जब बारात पहुंची तो वहां कोई दूसरा शख्स ही दूल्हा बना बैठा था. इस पर लड़की वालों ने आपत्ति जताई तो लड़के वालों ने उसकी बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की, उन्होंने बताया कि लड़के को मिर्गी आती है, इसलिए वे इस दूसरे युवक के साथ उसकी शादी कर दें. लड़की के परिजनों के मुताबिक, समाज में मान-मर्यादा का खयाल करके आखिरकार वे लोग मान गए और युवती की उस दूसरे लड़के से शादी हो गई, इसके बाद लड़की विदा होकर अपने ससुराल गोंडा चली गई, जहां से तीन महीने बाद लौटकर उसने अपनी आपबीती बताई.
इसे भी पढ़ें – विवाह के दिन दूल्हे की इस हरकत से नाराज हुई दुल्हन, शादी से किया साफ इंकार, जमकर हुआ बवाल, बैरंग लौटी बारात
नई नवेली दुल्हन ने आरोप लगाया है कि शादी की पहली ही रात उसके पति की जगह उसका मामा कमरे में घुस आया, यह देखकर वह हैरान रह गई और इसका विरोध किया तो उसके ससुराल के लोगों ने उसे जबरन उस मामा के साथ ही कमरे में बंद कर दिया, वहां उसके साथ खूब मारपीट की भी गई. युवती के मुताबिक, उसने किसी तरह जुल्म सहते हुए तीन महीने काटे, इसके बाद उसने अपने मायके जाने की जिद की तो वह मामा ही उसे मायके छोड़ने आ गया, अपने घर पहुंचकर युवती ने सारी आप बीती परिवारवालों को सुनाई. इसके बाद घर वालों ने पुलिस से शिकायत की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक