रायपुर. कम पढ़े लिखे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सुना होगा, लेकिन रायपुर में एक चार्टर्ड एकॉउंटेंट ठगी का शिकार हो गया. वो भी 10 और 20 हजार रुपए की नहीं, बल्कि पूरे 16 लाख रुपए की. ठगने वाला सिर्फ बीए तक की पढाई किया है. ठगी करने वाले ने पहले ऑनलाइन शॉपिंग का जाल बुना और उसमें चाटर्ड एकॉउंटेंट को फंसा लिया.

मामला 4 दिन पहले शहर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराया गया था, जहां ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रिवार्ड्स प्वाइंट में गिफ्ट और कार मिलने का झांसा देकर युवक से 16 लाख से अधिक की ठगी कर ली गई थी. शिकायत पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्र में सामान भी जब्त किया गया है.

आरोपी का नाम अजहर आलम जो बीए की पढ़ाई की है. झारखंड निवासी अजहर ठग का मास्टर माइंड है. दूसरा आरोपी ऋषि कुमार उत्तर प्रदेश के खैराकोठी गांव का रहने वाला है. दोनों दिल्ली में रहकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने दिल्ली में कॉल सेंटर बना रखा था. इस काल सेंटर में 15 कॉल टेकर काम करते थे. बता दें कि पिछले एक माह में रायपुर पुलिस ने दिल्ली नोएडा के ठगी के 10वें कॉल सेंटर पर कार्रवाई की है.

दरअसल पीड़ित युवक साकेत अग्रवाल को मारुती लाइफ स्टाइल कोटा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया. उसने अपने आप को शॉपलॉबी.कॉम से बात करना बताया. उसने कहा कि इस वेबसाइट से खरीदी करने पर अधिक प्वाइंट मिलेंगे और वे इसके तहत गिफ्ट पाने के भी हक़दार होंगे. उसने बताया की गिफ्ट में कार, मोबाइल समेत बहुत कुछ मिलने का झांसा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने उसने झांसे में आकर सैमसंग एस9  फ़ोन की खरीदी कर ली. फ़ोन तो उसके पास बिलकुल सही आया लेकिन बाद में कार गिफ्ट मिलने का झांसा देकर किश्तों में पैसा मंगाना शुरू कर दिया गया.

प्रार्थी ने इसे सही जान उसके बताए बैंक खाते में लग अलग 8 किश्तों में 16 लाख 35 हजार 670 रुपए डलवा दिए. इसके बाद भी जब उसे कोई भी गिफ्ट प्राप्त नहीं हुआ तब युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने तत्काल ही इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के ठिकाने का पता लगाना शुरू किया और क्राइम ब्रांच की एक टीम दिल्ली बदरपुर स्थित इनके कार्यलय जा पंहुची. वहां पंहुचते ही उन्होंने देखा की यहाँ तो ठगी का पूरा कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, इसके लिए बकायदा एक कॉल सेंटर और डिलीवरी सेंटर भी संचालित किया जा रहा था.

पुलिस ने लैपटॉप, एटीएम कार्ड और करोड़ो की ठगी का कागजात जब्त किया 

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर उपस्थित मामले के मास्टरमाइंड अजहर आलम और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके पास से बड़ी मात्रा में मामले में प्रयुक्त किए जाने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं. जिनमे 34 नग मोबाइल, 01 नग लैपटॉप, 3 नग डेस्कटॉप और सीपीयू, 3 लैंडलाइन फोन, 18 नग एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 03 पेनकार्ड, सील और करोड़ों की ठगी का हिसाब किताब जब्त किया गया है.