अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक माह पहले सेप्टिक टैंक में लाश मिलने का मामला सामने आया था जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी। अब एक माह की जद्दोजहद और जांच-पड़ताल के बाद आखिरकार पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। युवक की हत्या करने वाले अपराधी और कोई नहीं बल्कि उसके ही दोस्त निकले। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

फूल सिंह बरैया के समर्थन में कांग्रेस नेता ने काला किया अपना मुंह, कहा- BJP दलितों का मुंह काला करना चाहती है

दरअसल एक माह पहले बुढार थाना क्षेत्र में एक  सेप्टिक टैंक में लाश मिलने का मामला सामने आया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और  पड़ताल में जुट गई। एक महीने की छानबीन के बाद पुलिस ने इस अंधे क़त्ल की गुथी सुलझाते हुए उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। 

एक भंडारा ऐसा भी: यहां पूड़ी-सब्जी के बाद भंडारे में बंटी शराब, उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO

क्या है पूरा मामला 

बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम नौगइ निवासी बैजनाथ सिह 7 नवम्बर को अपने तीन अन्य साथी हनुमान सिह व रवि पनिका सहित विनोद कुमार के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी बीच हनुमान व मृतक बैजनाथ के बीच गाली गलौच करने को लेकर विवाद हो गया जिससे हनुमान अपने दो अन्य साथी रवि पनिका सहित विनोद कुमार के साथ मिलकर बैजनाथ के साथ मारपीट किया। इसके बाद उसे अचेत अवस्था मे उसे पड़ोसी कामोधन सिह के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

Indore Crime News: खाली पड़े प्लॉट में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इस दौरान दूसरे दिन जब लोगो को सेफ्टी टैंक में बैजनाथ का शव मिला तो मामले की सूचना बुढार पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने वहीं रहने वाले मृतक के दोस्त आरोपी हनुमान सिह व रवि पनिका सहित विनोद कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उन्हने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों हत्यारे दोस्तों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus