पूर्वी दिल्ली से रिश्ते को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां के न्यू उस्मानपुर इलाके में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को खर्चा बंद किया जाना बताया जा रहा है। इस वारदात के बाद आरोपी कमरे पर ताला लगाकर फरार हो गया। 6 जुलाई को सड़ी-गली हालत में इदरीश (35) का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान मृतक का मोबाइल गायब मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी की पहचान इरशाद आलम (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और इदरीश का मोबाइल बरामद कर लिया है। उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 6 जुलाई को न्यू उस्मानपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक कमरे से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का ताला बंद था।
अंदर तेज दुर्गंध थी। पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ इदरीश का शव मिला। शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। उसका गला रेता हुआ था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूलरूप से किशनगंज बिहार के रहने वाले हैं।
इसका भाई अपना काम करता था। भाई ने रोजाना इरशाद को काम के बदले 500 रुपये और 100 रुपये खर्चा देने को बोला था। कुछ दिन तो भाई ने रुपये दिए, बाद में बंद कर दिए। रुपये मांगने पर उसका भाई से झगड़ा हो गया। इसी वजह से उसने चार जुलाई को भाई की हत्या की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक