कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सरकारी विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यह कारनाम कोई और नहीं बल्कि ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र ग्वालियर में उनके ही विभाग ने किया है. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जहां व्यक्ति ने बिजली का बिल नहीं चुकाया तो विद्युत विभाग ने सोते समय घर को सील कर दिया.
दरअसल, जिले के कंपू के चना कोठार इलाके में रहने वाले जितेंद्र सिंह तोमर अपने घर पर अकेले रहते हैं. पिछले 4 सालों से उनका बिजली कनेक्शन भी कटा हुआ है, लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग ने उनका 1 लाख 75 हजार रुपए का बकाया बिल निकाल दिया. इतना ही नहीं जब जितेंद्र तोमर ने बिल नहीं भरा तो, बिजली विभाग ने उनके मकान की कुर्की के आदेश निकाल दिए. इस दौरान गुरुवार दोपहर घर में सोते समय विभाग के अधिकारी महेश कोली के नेतृत्व में एक टीम पहुंची और घर के बाहर नोटिस चस्पा दिया. साथ ही विभाग ने ताले को मुख्य गेट पर लगा दिया और घर को सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें : एमपी में आफत की बारिश : ताप्ती खतरे के निशान के नजदीक, पुलिया पार कर रहा युवक गाड़ी सहित बहा, वेन नाव की तरह तैरने लगी, देखिये वीडियो
बता दें कि शाम को लगभग पांच बजे जब जितेंद्र तोमर सो कर उठे और दरवाजा खोलने कोशिश की तो नहीं खुला. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को आवाज दी. पड़ोसियों ने जब आकर देखा तो ताले पर सरकारी मोहर लगी हुई थी. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया जो वापस आने से इंकार कर दिया. वहीं विभाग ने स्थानीय लाइनमैन को घर से बाहर निकालने के लिए भेजा. हालांकि मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने सीढ़ी के जरिए युवक को घर से बाहर निकालने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में अगले 8 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
मामले को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित होने के बाद बिजली विभाग ने घर का ताला खोला. जितेंद्र तोमर की माने तो वह पेशे से मजदूर है और अक्सर वह घर पर रहते भी नहीं है. क्योंकि उनके परिवार में कोई नहीं है और उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है, इसीलिए यहां वहां रहकर गुजारा करते हैं. कभी-कभी वह घर की सफाई करने के लिए आ जाते हैं. जितेंद्र के पास न राशन कार्ड है, न मजदूरी कार्ड. हालांकि जब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बिजली विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से लेकर महाप्रबंधक तक से संपर्क किया गया, लेकिन कोई भी अधिकारी इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी देखिये! पीड़ा से कराह रही महिला को प्रसव कराने ऐसे ले जाना पड़ता है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक