सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 4 दिनों से लगातार भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है।

आने वाले 24 घंटों में मानसून की ट्रफ लाइन के मध्यप्रदेश में बढ़ने की उम्मीद है, जिससे तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 7-8 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर सिस्टम बना तो प्रदेश में लगातार 8 दिनों से अधिक बारिश होगी।

इसे भी पढ़ें : दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया नाबालिग लापता, दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नदी नाले उफान पर

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर का पहुंच मार्ग बंद हो गया है। खंडवा में सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें : बारिश और कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

सरकार ने अलर्ट जारी किया

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बाढ़ और जलभराव की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। गृह विभाग ने पुलिस बल को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र और जलभराव वाले इलाकों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी देखिये! पीड़ा से कराह रही महिला को प्रसव कराने ऐसे ले जाना पड़ता है