संतोष गुप्ता, जशपुर. तमाम कोशिश के बाद भी जंगल से बेशकीमती लकड़ी और अन्य वनोपज की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस बार सागौन की लकड़ी की तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जिले से 21 नग किमती सागौन लकड़ी की तस्करी करते तस्कर को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन समेत 21 नग सागौन की लकड़ी को जब्त किया है. इस संबंध में कुनकुरी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि एक युवक को सागौन लकड़ी की तस्करी करते पकड़ा गया है. जिसका नाम रितेश नायक है जो कि जिले के गट्टीबुड़ा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है. और युवक से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया है कि वह एक मजदूर है. उस वाहन में वह मजदूरी का काम करता है. बताया गया है कि इस 21 नग सागौन की कीमत 2 लाख रुपए लगभग बताई गई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि जब्त की गई पिकअप ओडिशा जा रही थी.
आपको बताते दें कि कुनकुरी, दुलदुला एवं तपकरा वन परिक्षेत्र में काफी मात्रा में सागौन के पेड़ लगे हुए हैं. इसी कारण से यहां तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. बहरहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.