चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. पुलिस आज शहर के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में दबिश दी तो जो खुलासे हुए उससे वो भी हैरान रह गई. दरअसल पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में कई लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो यहां के कई फ्लैट में कई युवक-युवती आपत्तिजनक तरिके से रह रहे हैं. इनमें से कई कहना है कि वे लीव-इन रीलेशन में हैं. इस कार्रवाई के दौरन पुलिस ने जब आगे की पूछताछ की तो ये लड़के लड़कियां पुलिस को ही कानून का पाठ पढ़ाने लगे और बहस करने लगे.
इस कॉलोनी के पारिजात बी ब्लॉक में पुलिस ने एएसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में फ्लैटों में तलाशी ली. जिसमें उन्हें कई फ्लैटों से हुक्का बार के समान समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए संदिग्ध लोगों का वेरिफिकेशन किए जाने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं एएसपी शशिमोहन ने स्पष्ट किया हे कि मकान मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बगैर मकान किराए से दिया है जो गैरकानूनी है.
बता दें तालपुरी में रहकार कई बड़े मामलों के अपराधी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं कई बार इसी इलाके से देहव्यापार की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. लिहाजा पुलिस ऐसे इलाके में लगातार समय-समय पर गहन सर्चिंग करनी पड़ती है .