शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आम नागरिक को छोड़िए, यहां तो पुलिस का घर भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां क्राइम ब्रांच के टीआई के घर से एक चोर ने एक लाख कैश के साथ कीमती जेवरों पर हाथ साफ़ कर दिया। हैरानी वाली बात तो यह है कि शातिर चोर ने इस घटना को महज पांच मिनट के अंदर अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर की है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

READ MORE: बड़ी कार्रवाई: नगर पालिका अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, राज्यपाल के आगमन पर गरिमा अनुरूप व्यवस्थाओं में आई थी कमी

राजधानी में पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन सूने घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल साफ कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को चोरों के दुस्साहस की हद हो गई। जब एक बदमाश दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच टीआई के घर में घुस गया और ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 लाख रुपये और जेवर चोरी कर फरार हो गया। आरोपी ने चोरी की इस वारदात को महज पांच मिनट में अंजाम दिया। भोपाल पुलिस की स्पेशल विंग क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मेरावी और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। बुधवार को हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर स्थित उनके घर में ये घटना हुई है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 

READ MORE: 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े में सोया था मृतक, पुलिस जांच में जुटी

चोर बिना मास्क के चोरी करने के लिए घर में दाखिल हुआ था और कुछ ही देर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ।  हबीबगंज पुलिस ने मामले में नकबजनी की वारदात के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर पर लगे जिन सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है उसके आधार पर चोर की तलाश पुलिस कर रही है। अकेला बदमाश 12.22 बजे घर में दाखिल हुआ और 12.27 बजे सामान चोरी कर बाहर निकल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि रेकी कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी ने घर के डॉग को स्टोर रूम में बंद कर दिया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m