पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। अमलीपदर ग्रामीण बैंक में यहां अज्ञात चोरों ने लॉकर तोड़ने की कोशिश की है. सोमवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे अज्ञात लोगों द्वारा ग्रामीण बैंक साखा में चोरी का प्रयास किया गया है. हैरानी की बात ये हैं कि 60 गांव में लेन देन करने वाले इकलौते बैंक में एक भी चौकीदार नहीं हैं.

बदमाश यहां दीवार तोड़ कर बैंक में चोरी की कोशिश की गई है. शुक्र है कि डकैत लॉकर नहीं तोड़ पाए.  यहां 9 माह पहले सेंधमारी के बाद भी बैंक प्रबंधन ने सबक नहीं लिया है.अज्ञात लोगों ने बैंक के पीछे दीवार में होल कर बैंक में प्रवेश किया था. वहां मौजूद दस्तावेज व कैशियर काउंटर में रखी कुछ मामूली रकम पर हाथ साफ किया है. बदमाश बैंक के मुख्य लाकर को तोड़ने में असफल रहे हैं. हैरानी की बात ये रही कि चोर सीसी टीवी कैमरे को डीबीआर बॉक्स समझ कर सर्वर बॉक्स साथ ले गए. कुछ कम्प्यूटर भी अपने साथ ले भागे.

पुलिस ने सीसी टीवी खंगाल कर आरोपी के फुटेज निकाल लिए है, तीन आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम देने को आशंका जताई जा रही है. एक आरोपी की तस्वीर भी कैमरे में कैद हो चुकी है, जो पुलिस जांच में सहायक साबित हो सकती है.

एएसपी सूखननंदन राठौर ने बताया कि उस ब्रांच में चोरी का केवल प्रयास हुआ है. कोई बड़ी रकम नहीं ले जाया गया है. कुछ इलक्ट्रिनिक डिवाइसेज को नुकसान पहुंचा कर ले जाया गया है. पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही है.