विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। गौरेला मुख्य मार्ग पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात महिलाओं ने चांदी की ज्वेलरी देखते ही देखते पार कर दिया. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है.

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित न्यू श्री जमुना ज्वेलर्स का है, जहां पर कल शाम 4 से 5 अज्ञात महिलाओं का समूह ज्वेलर्स के दुकान पहुंचा पर दुकान संचालक वहां पर नहीं था. दुकान संचालक का बेटा अमित सोनी दुकान में बैठा हुआ था.

महिलाओं के कहने पर उसने पायल दिखाया और देखते ही देखते महिलाओं ने बातों में उलझाते हुए 3 पायलों को एक के ऊपर एक रखकर पैर में रखकर देखने और नापने का बहना करती हुई नीचे झुकी. झुकते हुए तीन पायल एक साथ था पर जब ऊपर उठी तो सिर्फ एक पायल बचा. जिसके बाद डिजाइन समझ में ना आने की बात कहते हुए सभी महिला वापस दुकान से निकल गई. दुकानदार जब अपने पायलों की गिनती किया तो उसमें से 2 वजन दार पायल कम थे.

काफी खोजबीन करने पर भी जब पायल दिखाई नहीं दिया तो दुकानदार ने सीसीटीवी चेक की, जिसमें बारीकी से देखने पर पता चला कि दुकान में पायल खरीदने आई महिलाओं ने पायल में हाथ साफ कर दिया. दुकान से गायब पायल की कीमत लगभग 25 हजार के आसपास थी. जिसके बाद दुकानदार संचालक अमित सोनी ने दुकान से महिलाओं के द्वारा हुए चोरी की लिखित शिकायत गौरेला थाने में की है.

देखिये वीडियो-