रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. पुलिस द्वारा 10 दिन पूर्व हुई चोरी के मामले का आज खुलासा किया गया. इस चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें घर का एक नौकर भी शामिल है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बंदूक, सोने चांदी के जेवरात सहित नगद भी बरामद किया है.

गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजेन्द्र यादव, प्रेम कुमार और भरत दिनकर है. जिन्होंने मिलकर सक्ती स्थित संतोषी टॉकीज में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी लगते ही सक्ती थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. तो पता चला की इस चोरी की घटना में टाकीज में काम करने वाला नौकर भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने उस नौकर से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने नौकर के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े- BREAKING : लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पार, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड…

पकड़े गये इन सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बंदूक, सोने चांदी के जेवर और 23 हजार नगद सहित 5 मोबाइल जप्त किया है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से चोरी के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.

 

बता दे कि 26 जुलाई की देर रात चोरों ने संतोषी टाकीज से लाखों रूपए के जेवर और 1 लाख रुपए नगद सहित एक लाइसेंसी बंदूक पार कर दिया था. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. हालांकि पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.