चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर की पाश कॉलोनी में चोरी और डकैती की वारदात बढ़ गई है। ऐसा ही एक ताजा मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में सामने आया है, जहां बदमाशों ने दरवाजा वा ताला तोड़ने का प्रयास किया। ताले नहीं टूटे तो कार में रखे हुए हजारों रुपए के बैग को लेकर फरार हो गए। घटना प्रोजोन कालोनी कनाड़िया क्षेत्र बाईपास की है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कॉलोनी के निवासी फरियादी निखिल ठाकुर द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर के बाहर उनके चार पहिया वाहन खड़ा हुआ था, जिसमें एक बैग में हजारों रुपए थे। बैग को बदमाशों द्वारा चुरा लिया गया। सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं। टीवी फुटेज में कॉलोनी में चार बदमाश 20 से 25 मिनट तक घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करते नजर आ रहे है। मजबूत होने के कारण दरवाजा नहीं टूटा और फिर वह मौके से चले गए नहीं तो एक बड़ी वारदात कॉलोनी में घटित हो सकती थी। बदमाशों ने कार में रखा बैग चुरा ले गए। बैग में ₹60,000 नगद थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। टीवी फुटेज के आधार पर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H