हाकिम नासिर,महासमुंद. पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने वाले महासमुंद पुलिस ने मंगलवार को अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से सेंधमारी कर घटना को अंजाम देता था यह गिरोह. थाना सरायपाली में इंडियन आयल कारपोरेशन आरंग के सहायक प्रबंधक अखिल परिहन ने शिकायत दर्ज कराया था. जिसको गंभीरता से लेते हुए महासमुंद पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से लाखों रुपए तक की अलग-अलग सामग्री जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
महासमुंद पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुड्डा चौधरी, दलबीर सिंह, मनोज कुमार और तुलेश्वर यादव यूपी के मथुरा और ओड़िसा के सुंदरगढ़ के रहने वाले है. जो कि सुनियोजित ठंग से पाइप लाइन से शातिराना दिमाग लगा कर डीजल चोरी करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 9 से अधिक जगहों पर पट्रोलियम पदार्थों के चोरी की बात को स्वीकार्य किया है.
पाइप लाइन के प्रेसर में गिरावट से पता चली चोरी
इंडियन आयल कारपोरेशन आरंग द्वारा पाइपलाइन दवाब में गिरावट होने के कारम पेट्रोलियम पदार्थ के चोरी की शंका हुई. जिसकों गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के द्वारा विस्तार से जांच की गई. साथ ही थाना सरायपाली में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने मामले के गंभीरता से लेते हुए, जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने देश के विभिन्न राज्यों में पाइप लाइन से की जाने वाली डीजल चोरी का अध्यन करने लगे. जिससे एक गिरोह के सक्रियता मिला. मामले से जुडे आरोपियों की गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों ने करोड़ों रुपए के डीजल चोरी की घटना को स्वीकार्य कर लिया है.
गूगल मैप से लोकशन लेकर करते थे चोरी
क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थ के परिवहन के लिए बिछाई गई पाइप लाइन का गूगल मैंप से लोकेशन लेते थे. इसके बाद उक्त जगह पर पाइप लाइन के पास की मिट्टी को बोरों में भर सुरक्षित उसी के स्थान पर रख देते थे. इसके बाद उक्त स्थल पर पाइप लाइन में वाल्व की मदद से प्रेसर पाइप से टैंकर में डीजल भर लेते थे. उक्त कार्य में एक डीजल टैंकर, कार, एसीई, जनरेटर, वेल्डिंग मशीन, 6 ड्रम, 6 जरीकेन, पाइप सहित खोदने के उपकरण बरामद किए गये है.
छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों में दे चुके है घटना को अंजाम
पाइप लाइन से पेट्रोलियम पदार्थ की चारी करने वाले गिरोह के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य प्रदेशों में चारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. क्राइम ब्रांच के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरे देश भर में ऐसी डीजल पाइप लाइन गुजरने वाली जगहों पर हुए चोरी की वारदातों की जानकारी एकत्रित करने लगी ब्रांच की टीम ने उड़ीसा झारखंड गुजरात आदि जगहों में जाकर स्वयं चोरी हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. और एक जगह पर अपनों का जाल बिछाया और घटनास्थल के अध्ययन करने से यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश उड़ीसा झारखंड और गुजरात में चोरी की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी है. और डीजल चोरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है साफ करने वाला यह रिफाइनरी से पाइपलाइन को खोदकर चोरी की घटाना को अंजाम दे चुके है. इसी प्रकार देश भर में सक्रिय गिरोह के द्वारा शातिरानांदाज में चोरी की घटना को वारदात दिया जा रहा था.
शासन को करोड़ों का लग चुका है चूना
सुनियोजित तरीके से पेट्रोलियम पदार्थों का चोरी करने वाले गिरोह ने 1 लाख 10 हजार डीजल चोरी करना कबूल चुके है. जिसकी कीमत करोड़ो रुपए तक आंकी जा रही है. वहीं गिरोह के सदस्यों ने बताया कि चोरी किए हुए डीजल को दूसरे राज्यों में सक्रिय दलालों के डीजल ब्रिक्री कर देते थे.