सुमेरपुर. पाली के समुेरपुर क्षेत्र के खिवांदी गांव में चोरों ने सर्द रात में लाखों की चोरी को अंजाम देकर पुलिस वालों की नींद उड़ा दी है। खिवांदी गांव में चोरों ने एक मंदिर और मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान में जब चोरी की, तब दम्पती कमरे में ही सो रहा था। चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस पहुंची और चोरों की तलाश शुरू की।

मंदिर से सोने का मुकुट और छत्र भी चुरा ले गए चोर
खिवांदी गांव के अंबे माता मंदिर में पुजारी माणकराम पुत्र ओमाराम शनिवार शाम को पूजा करने के बाद ताला लगाकर चला गया। रविवार सुबह 6 बजे पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। बड़ा भंडारा भी गायब था। सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पानी की टंकी के पास पहाड़ी पर खाली भंडारा मिला। इसमें से नकदी गायब थी। सुमेरपुर थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

15 तोला सोना और 6.5 किलो चांदी चोरी होने की रिपोर्ट
मंदिर के पुजारी माणक राम पुत्र ओबाराम देवासी ने रिपोर्ट में बताया कि मंदिर से सवा तोले का सोने का मुकुट के साथ ही एक तोले की सोने की चेन, चांदी के छत्र, चांदी के पालने, पांच किलो वजनी चांदी का पालना सहित अन्य आभूषण चुरा ले गए। भंडारे में से करीब एक लाख रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दी है। इधर, जवान सिंह के घर से करीब 7 तोला वजनी सोने के आभूषण के साथ ही चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दी गई है।