कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो रात के अंधेरे में हाईवे पर खड़े ट्रक और डंपरों से पेट्रोल डीजल चोरी कर ग्रामीण इलाके में सस्ते दामों बेचा करते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से एक कट्टा जिन्दा राउंड 50-50 लिटर डीज़ल पेट्रोल सहित एक कार बरामद किया गया हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
MP CRIME: जुआ खेलते 8 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, ताश की गड्डी और 25 हजार कैश जब्त
दरअसल झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियार लिए खड़े हुए हैं। पुलिस को तत्काल सूचना मिलते ही हाईवे पर पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तब उनके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 50-50 लीटर डीजल पेट्रोल मिला। पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम पवन बघेल देवेश राजपूत और धर्मेंद्र कुमार बताएं। बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि यह लोग रात में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों में से डीजल पेट्रोल चोरी कर ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामो मे बेचा करते थे।
बीच सड़क महिला ने दिया बच्चे को जन्म: परिजन दो घंटे तक करते रहे जननी एक्सप्रेस का इंतजार, ड्राइवर बोला- टाइम नहीं है
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी आरोपी ग्वालियर दतिया राजस्थान के रहने वाले हैं। बदमाश देवेश राजपूत से पुलिस देसी कट्टे के मामले मे पूछताछ कर रही है कि यह कट्टा बदमाशों ने कहां से लिया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में यह पता लग रही है कि गिरोह मे और कितने लोग शामिल हैं जिससे जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आवश्यक वस्तु की धाराओ में मामला दर्ज कर बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक