शिवम मिश्रा. रायपुर. चोरी के एक मामले में रायपुर पुलिस ने मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपी ने सब्जी कारोबारी संजय गुप्ता की दुकान का शटर तोड़कर से बीते दिनों 3 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की थी.

आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 34 हजार नगदी बरामद, समेत 1 LED टीवी बरामद की है. दरअसल, माना इलाके के डूमरतराई स्थित थोक सब्जी मार्केट में राजेश कुमार की सब्जी की दुकान है. प्रार्थी की दुकान का शटर तोड़कर अलमारी में रखें 3 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिया था. चोरी की वारदात के बाद प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अज्ञात आरोपिक विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया.

सायबर सेल और माना थाना की संयुक्त टीम ने शातिर चोर की पतासाजी शुरू कर दी. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा था. साथ ही मुखबिर तंत्रों की सूचना पर संजय नगर टिकरापारा निवासी मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार किया गया है. शातिर आरोपी पहले भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है.

माना थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1 लाख 34 हजार रुपए रकम समेत 1 टीवी जब्त किया गया है. आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज गिरफ्तार के बाद जेल दाखिल किया गया है.